darsh news

युवक ने शोरूम का तोड़ दिया शीशा तो लोगों ने कर दी बेरहमी से पिटाई, दर्जनों लोग बने रहे तमाशबीन...

A young man broke the glass of a showroom and was brutally b

वैशाली: वैशाली से मानवता को झकझोड़ने वाली एक खबर सामने आ रही है जहां एक शो रूम का शीशा तोड़ने के आरोप में लोगों ने युवक के साथ बर्बरता की सारी हद पार कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक को चार लोग पकड़ कर लाठी डंडे से बेरहमी से पीट रहे हैं और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसे छत से उठा कर नीचे फेंक दिया और फिर कुत्ते से भी कटवाया

घटना वैशाली के सुभाष चौक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुभाष चौक निवासी एक युवक ने पत्थर मार कर शहर के एक निजी शो रूम का शीशा तोड़ दिया था और कुछ लोगों पर हमला भी किया था। इस वजह से शोरूम के लोगों ने उसे पकड़ कर बेरहमी से पीटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसे छत से उठा कर नीचे फेंक दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि वहां दर्जनों लोग खड़ा हो कर तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई। घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे परिजनों ने पटना में एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है

यह भी पढ़ें       -      कांग्रेस ने बिहार के 15 जिलाध्यक्षों को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', कार्यालय सचिव ने पूछा...

घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसकी वजह से उसने शीशा तोड़ा था लेकिन शोरूम के लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उधर शो रूम के मालिक ने युवक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया। पुलिस ने जख्मी के बयान पर भी मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है

यह भी पढ़ें       -      बांका में अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुआ हादसा, बिजली तार की चपेट में आने से...


Scan and join

darsh news whats app qr