बख्तियारपुर में दोस्त की शादी में बारात जा रहे युवक की मौत..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, April 30, 2025 at 10:39:00 AM GMT+05:30Bakhtiyarpur:- दोस्त की शादी में बारात जा रहा दो बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया, इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया।
यह हादसा बख्तियारपुर के में पटना - मोकामा फोर लेन पर हुई.
मिली जानकारी के मुताविक पटना से दो युवक बाईक पर सवार होकर बाढ़ बारात जा रहा था इसी दौरान बख्तियारपुर में सड़क हादसा हो गया जिसमें गुलजारबाग निवासी अंकित कुमार की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक अविनाश जख्मी हो गया।जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना एन एम सी एच भेज दिया गया जबकि पुलिस ने मृत युवक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु अनुमण्डलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है।
बख्तियारपुर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गयी और अविनाश को प्राथमिक उपचार के बाद एन एम सी एच पटना भेजा। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गये हैं।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद