darsh news

कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध ABVP ने फूंका बिगुल, कॉलेज परिसर में किया प्रदर्शन और...

ABVP raised its voice against the college management.

गया जी: गया कॉलेज गया जी परिसर में शनिवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि आये दिन कॉलेज में लगातार अव्यवस्था, प्रशासनिक लापरवाही और छात्रों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी बढ़ रही है जिसके लिए कॉलेज प्रबंधन उचित कदम नहीं उठा रहा।

प्रदर्शन के दौरान कॉलेज परिसर छात्र विरोधी प्रशासन होश में आओ, ABVP जिंदाबाद, और भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाते रहे। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में समय पर कक्षाएं नहीं चलती हैं, अगर कोई छात्र शिकायत करे तो उसे अनसुना किया जाता है और समस्याओं के समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। छात्रों का भविष्य दांव पर है और प्राचार्य तमाशबीन बने हैं, जिसकी वजह से अब छात्रों को प्रदर्शन पर उतरना पड़ा है। अगर छात्र अपनी मांग लेकर प्रचार्य के पास जाते हैं तो प्राचार्य तुम ताम करके बात करते हैं। कॉलेज प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और किसी भी स्तर पर सुधार की कोशिश नहीं दिख रही।

यह भी पढ़ें     -     बिहार क्रिमिनल्स के लिए नहीं है, पदभार ग्रहण करने से पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी बड़ी चेतावनी...

ABVP के महानगर मंत्री आदित्य मिश्रा ने कहा कि कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं जिसकी वजह से छात्रों को पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है। शौचालय की स्थिति गंभीर है, उसकी साफ सफाई तक नहीं की जाती है। लैब की स्थिति जर्जर है, उपकरण नहीं है, किताबें नहीं है। बॉयज हॉस्टल की हालत दयनीय है जहां न सुरक्षा है और न ही स्वच्छता। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है। ऐसी लचर व्यवस्था में शिक्षा का माहौल ही नहीं है। कॉलेज के प्राचार्य पर जब भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो जांच तो हुई लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं दी गई। 

छात्रों ने कहा कि अगर जल्द समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन जिले से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक तेज किया जाएगा। इस दौरान गया महानगर मंत्री आदित्य मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनायक कुमार, खेल प्रमुख रितिक कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, सागर कुमार, अनुराग कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, चंदन कुमार, अलोक कुमार, सूर्य कुमार, कमाल कुमार, रिशु गुप्ता सिन्हा और अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें     -     'ऐसी नौकरी को मैं लात...', शिक्षा विभाग में आकर फंसे शिक्षक के खिलाफ विभाग ने कर दी बड़ी कार्रवाई, अब...


Scan and join

darsh news whats app qr