AIMIM चीफ असुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव का कर दिया आगाज,RJD को घेरा..


Edited By : Arun Chourasia
Saturday, May 03, 2025 at 04:54:00 PM GMT+05:30Patna :-AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है, और आज उन्होंने एक प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी है. बहादुरगंज विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
असुद्दीन ओवैसी आज किशनगंज के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ ही राजद नेताओं पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा है कि मेरी पार्टी के चार विधायक को राजद ले गई अब वह भगोड़ा है, इस बार आरजेडी भिखारी बनकर मेरे पास आएगी. उसके साथ भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग खुद को वोट के लिए सेकुलर बताते हैं पर इनका व्यवहार ठीक इसके विपरीत है.
वही पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की. ओवैसी ने कहा कि पिछले कई दशक से पाकिस्तान से आकर आतंकवाद भी हमारे यहां के लोगों की जान ले रहे हैं हम मौजूदा सरकार के साथ करें हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आतंकवादियों और जालिमों के खिलाफ एक्शन लेंगे. उसके साथ ही ओवैसी वक्फ बिल पर केंद्र की सरकार पर हमला बोला और कहा कि इसे वापस लेना होगा.