darsh news

आइसा बिहार राज्य कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक पटना में संपन्न

AISA on baithak

आइसा बिहार राज्य कार्यकारिणी की बैठक पटना में की गई। बैठक में बिहार के विभिन्न जिले से आइसा के सदस्य उपस्थित रहें। बैठक में मुख्य अतिथि आइसा के राज्य प्रभारी कॉमरेड अभ्युदय उपस्थित रहें।बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी दिनों में संगठन के कामकाज को ले कर रणनीति ली गई एवं आइसा राष्ट्रीय परिषद की बैठक पटना में आयोजित करने को ले कर चर्चा की जाए।राज्य सचिव सबीर कुमार एवं अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि बिहार में शिक्षा रोजगार चौपट हो गए हैं। बिहार के विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं।पेपर लीक नियम बन गया है और पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर कारवाई नहीं  हो रही है।सरकार के संरक्षण से माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है।डबल इंजन की सरकार फेल है।युवाओं को रोजगार के जगह पर लाठियां मिल रही है और उनपे मुकदमे किए जा रहे हैं।आइसा बिहार के शिक्षा रोजगार को ले कर बिहार के छात्र युवाओं को संगठित करेगा। बैठक  में राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम आइसा राज्य उपाध्यक्ष , मयंक यादव, अजय कुमार, कौशिक कुणाल, राज्य सह सचिव लोकेश राज, दीपंकर कुमार, प्रिंस पासवान, विकाश यादव, रौशन कुशवाहा जय शंकर प्रसाद, सोनू फरनाज, धर्मेन्द्र कुमार, अनिमेष चंदन , मनीष कुमार आदि शामिल थे!


Scan and join

darsh news whats app qr