ATM और बैंक जानकारी साझा करते हैं? तो हो जाएँ सावधान!!!! पूरी खबर पढ़ें।
पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर है। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में माणिकचंद्र तालाब और अनीसाबाद के आसपास एटीएम और साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक संगठित गिरोह की सक्रियता की सूचना मिली। वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस टीम ने माणिकचंद्र तालाब क्षेत्र में छापेमारी कर प्रारंभिक तौर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आगे की पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिलने पर दूसरी छापेमारी की गई। इसके परिणामस्वरूप कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि गिरफ्तार सभी आरोपी एटीएम कार्ड क्लोनिंग, साइबर धोखाधड़ी और बैंक खातों का दुरुपयोग कर ठगी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 54 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक, 23 मोबाइल फोन (सिम सहित), 5 अतिरिक्त सिम कार्ड, ₹5,900 नकद, 2 चारपहिया वाहन, 28 चेकबुक, 2 ब्लैंक चेक और 1 पासपोर्ट बरामद किया।
यह भी पढ़ें: लूट के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपी ने खोले रहस्य
जानकारी के अनुसार, इस गिरोह का संबंध विदेशों से भी जुड़ा हुआ है और यह विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी की योजना बनाता था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे की जांच जारी है और उनके अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस कार्रवाई से राजधानी में एटीएम और साइबर धोखाधड़ी पर पुलिस की नजर और भी सख्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और एटीएम कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।|
यह भी पढ़ें: कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन ने दिलाया स्वर्ण, 14 साल की मेहनत रंग लाई !