darsh news

आई कार्ड पहनकर विकास मित्र सह मतदान केंद्रीय स्तरीय पदाधिकारी लगा रहे थे मंत्री प्रेम कुमार जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल

Aai card pehenkar vikas mitra sah matdaan kendriya stariya p

Gaya Ji : बिहार के गया में आईडी कार्ड पहनकर विकास मित्र सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी शंकर कुमार उर्फ शंकर मांझी का राजनीतिक नारा लगाते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे है. अभी चुनाव का समय है और ऐसे में विकास मित्र सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 35 लोको मध्य विद्यालय के द्वारा मंत्री के समर्थन में राजनीति वाला जिंदाबाद के नारे लगाना चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


गया नगर क्षेत्र से विधायक है डॉ. प्रेम कुमार


2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रशासन तैयारी में जुटा है. इसके बीच सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी विभिन्न योजनाओं के सहारे जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वही, वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है, कि इसी क्रम में बैरागी में एक योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे थे. मंत्री ने जब योजना का उद्घाटन किया, तो इस क्रम में विकास मित्र सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 35 लोको कॉलोनी मध्य विद्यालय शंकर मांझी ने डॉ. प्रेम कुमार जिंदाबाद के नारे लगाकर वहां माहौल बनाना शुरू किया. मतदान जैसे कार्य से जुड़े शंकर चौधरी के द्वारा मंत्री के पक्ष में जिंदाबाद का नारा लगाने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के कार्य में लगाए गए शंंकर मांझी द्वारा इस तरह की राजनीतिक नारेबाजी से कई सवाल खङे हो रहे हैं.


पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई


गौरतलब हो कि, पूर्व में भी शंकर मांझी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया के द्वारा कार्रवाई किया जा चुका है. 26 मई 2025 को जारी किए गए पत्र में बताया गया है, कि गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया के पत्रांक संख्या 26 दिनांक 7 फरवरी 2025 के द्वारा निम्न वर्णित मतदान स्तरीय पदाधिकारी के विरुद्ध निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही को लेकर कार्रवाई की अनुशंसा की जाती है. डीएम के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी गया को निर्देशित किया गया है, कि शंकर मांझी विकास मित्र नगर प्रखंड गया सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 35 लोको मध्य विद्यालय गया दायां भाग के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए. वहीं, बताया जाता है मंत्री की नारेबाजी का शंकर चौधरी का वायरल वीडियो हालिया समय का है.



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr