darsh news

आकाशीय बिजली से किसान की मौत, तीन लोग झुलसे...

Aakashiya bijli se kisan ki maut, teen log jhulse.

Bhagalpur : भागलपुर जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई, वहीं तीन लोग झुलस गए। मृतक की पहचान इंद्रदेव मंडल के रूपमें की गई हैं। वहीं घायल शिवनारायण मंडल 52 साल, कालो देवी 36 साल और किरण देवी हैं। वहीं सभी घायलों को मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर कारगिल दियारा की हैं। परिजनों ने बताया कि, दोपहर में सभी खेतों पर काम कर रहे थे और धूप के कारण पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक अकाशिया बिजली पेड़ पर गिरने से किसान इंद्रदेव मंडल पूरी तरह से चपेट में आ गए और उनकी मोके पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर नाथनगर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं मृतक को चार बेटा और दो बेटी हैं। मृतक किसान के पुत्र दीपक ने बताया कि, उसके पिता दियारा में खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr