darsh news

बांका में अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुआ हादसा, बिजली तार की चपेट में आने से...

Accident occurred during bulldozer action against encroachme

बांका: बांका में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि इस दौरान एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई लेकिन गनीमत रही कि और कोई लोग चपेट में  नहीं आये। घटना बांका के बौंसी नगर की है जहां मंगलवार को अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बड़ी घटना टल गई।

बताया जा रहा है कि प्रशासन और पुलिस की टीम मंगलवार को बौंसी बाजार में बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान बिजली नहीं कटवाया गया था और लगातार बुलडोजर कार्रवाई की जा रही थी तभी गलती से 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में 58 वर्षीया एक महिला केसिया देवी आ गई। हाई पॉवर बिजली तार की चपेट में आने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गईं। आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें     -     4 लाख से अधिक दिव्यांग और सेनानियों ने उठाया मुफ्त यात्रा का लाभ, इस योजना से उठा रहे लाभ...

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये। लोगों ने कहा कि अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही की वजह से घटना घटी। अगर पहले ही बिजली आपूर्ति बंद करवा दिया जाता तो यह घटना नहीं घटती। हालांकि गनीमत रही कि मौके पर मौजूद भीड़ पर तार नहीं गिरा अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।

घटना के बाद विद्युत् विभाग के JE राहुल कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने एवं विद्युत् आपूर्ति बंद करने की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई थी। अगर सूचना मिलती तो बिजली आपूर्ति रोक दी जाती।

यह भी पढ़ें     -     बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान


Scan and join

darsh news whats app qr