darsh news

एक्शन मोड में एसपी स्वीटी सहरावत, सब्जी दुकान की आड़ में हथियार का चल रहा था अवैध धंधा...

Action mode me SP Sweety Sahrawat, sabji dukan ki aad me hat

Purnia : पूर्णिया पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, सब्जी दुकान की आड़ में हथियार का अवैध धंधा चल रहा था। एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, इस कांड के उद्वेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। वहीं हाट् थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिलकर हथियार सप्लायर कुणाल सिंह को पूर्णिया कॉलेज चौक स्थित सुधांशु नगर वार्ड नंबर 18 से गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पहले भी चार बार आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल 440 जिंदा कारतूस और एके 47 का एक ब्रिज बॉक्स बरामद किया है। एसपी ने बताया कि, हथियार तस्कर का अन्य राज्यों से भी कनेक्शन की बात सामने आ रही है, किसे हथियार दिया जाना था और इसमें कौन लोग शामिल हैं। इन सभी बिंदुओं पर तफ्तीश की जा जारी है।



पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr