टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका, नवीन उल हक अचानक टूर्नामेंट से बाहर, IPL में खूब मचाया था धमाल
ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ही टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन उल हक बाहर हो गए हैं। कंधे की गंभीर चोट के कारण नवीन न सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी उनका पत्ता कट गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 वर्षीय नवीन उल हक इसी महीने अपने कंधे की सर्जरी करवाने वाले हैं। डॉक्टरों ने उन्हें लंबा रिहैबिलिटेशन पीरियड लेने की सलाह दी है, जिसके चलते विश्व कप से पहले उनकी फिटनेस में वापसी की संभावना लगभग खत्म हो गई है। यह अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि नवीन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

नवीन उल हक अपनी गति, विविधता और डेथ ओवर्स में सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई मौकों पर अफगानिस्तान को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने पड़ सकते हैं और किसी युवा खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपनी होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें अभी से अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में टूर्नामेंट से ठीक पहले किसी प्रमुख खिलाड़ी का बाहर होना किसी भी टीम के लिए चिंता का विषय बन जाता है। अफगानिस्तान टीम के लिए भी यह चुनौतीपूर्ण स्थिति है, क्योंकि हाल के वर्षों में टीम ने टी20 क्रिकेट में मजबूत दावेदार के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
अब सभी की नजरें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर होंगी कि नवीन उल हक के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है।