ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार के युवाओं में जोश, बॉर्डर पर जाने को तैयार..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, May 07, 2025 at 11:31:00 AM GMT+05:30Patna:- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के नोट ठिकानों पर हमला किया गया है.इस हमले में आतंकियों को काफी नुकसान पहुंचा है, वही इस कार्रवाई से आम लोगों में खुशी है.
बिहार की राजधानी पटना एवं दरभंगा समेत कई जिलों में लोगों ने सेना की कार्रवाई पर खुशी जताई है. इस मौके पर पटना के युवायों ने सेना द्वारा उठाए गए कदम और इस कार्रवाई का समर्थन किया है. सेना को खुली छूट देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. उत्साही युवकों ने कहा कि अगर पीएम मोदी एक इशारा कर दे तो वे बॉर्डर पर पहुंचकर पाकिस्तान के अंदर घुसकर बदला लेने के लिए तैयार बैठे हैं।
इस ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन के बाद दरभंगा के युवक युवतियों ने कहा कि बिल्कुल कार्रवाई सही है प्रधानमंत्री कहें तो हम लोग बॉर्डर पर जाकर देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है.