रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, May 12, 2025 at 12:00:00 PM GMT+05:30Breaking:- रोहित शर्मा के बाद क्रिकेटर विराट कोहली ने भी बड़ा फैसला किया है और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
इसकी चर्चा काफी दिनों से हो रही थी लेकिन आज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने लिखा है कि मैं अपने टेस्ट करियर को ख़ुशी से याद रखूँगा.
बताते चलें कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेले हैं. उन्होंने 30 शतक लगाया है और 9000 से ज्यादा रन बनाए है. उन्होंने क्रिकेट में भारतीय टीम को काफी दिनों तक कैप्टन के रूप में लीड भी किया है. विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैच की कप्तानी की जिसमें से 40 में उन्होंने जीत दर्ज की. यह रिकॉर्ड कैप्टन के रूप में काफी बेहतर माना गया है.