darsh news

28 को घोषणा पत्र जारी करने के बाद 29 से शुरू होगा महागठबंधन का चुनावी अभियान, राहुल - तेजस्वी इस दिन करेंगे जनसभा...

After releasing the manifesto on 28th, the election campaign

पटना: बिहार में आस्था का महापर्व छठ का समापन कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो जाएगा और फिर लोकतंत्र का महापर्व छठ परवान पर चढ़ेगा। NDA ने तो अपने चुनाव प्रचार का अभियान शुरू कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्री भी बिहार का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन अब 29 अक्टूबर से पूर्ण रूप से अभियान की औपचारिक शुरुआत किया जाएगा। 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार के दरभंगा ग्रामीण और मुजफ्फरपुर के सकरा में जनसभा करेंगे। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। वहीं दोनों नेताओं के एकसाथ रैली से ठीक एक दिन पहले 28 अक्टूबर को महागठबंधन अपना साझा घोषणा पत्र भी जारी करेगा। इस दौरान महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे। इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि इन सभाओं में प्रियंका गांधी भी आने वाली थी लेकिन फिलहाल उनका दौरा टल गया है और आगे उनके कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। 

Scan and join

darsh news whats app qr