darsh news

नई सरकार गठन के बाद बुलडोजर कार्रवाई से मची है हड़कंप, राजधानी पटना में दर्जनों लोगों ने...

After the formation of the new government, there has been a

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है। राज्य में शुरू हुए बुलडोजर कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है जिसके बाद अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पालीगंज से माले नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों लोग बुधवार को धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किये और दमनकारी बताया है।

लोगों ने कहा कि गरीब लोगों से वोट लेकर सरकार बन गई और अब उसी गरीब लोगों के ऊपर बुलडोजर चलाया जा रहा है। सरकार इस ठण्ड के मौसम में लोगों को बेघर कर रही है ऐसे में लोग कहां जायेंगे। सरकार कभी कहती है कि 5 डिसमिल जमीन भूमिहीनों को दी जाएगी तो कभी कहती है कि 3 डिसमिल जमीन दी जाएगी लेकिन आजतक किसी को जमीन तो नहीं दी गई उलटे वे जहां अपनी झोपड़ी बना कर जीवन यापन कर रहे हैं वहां से भी उजाड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें     -     BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा, बच्चों के पाठ्यक्रम को लेकर भी कहा...

बिहार में हम बुलडोजर की सरकार नहीं चलने देंगे। सरकार को अगर लगता है कि गरीब लोग गलत जगह पर वर्षों से बसे हुए हैं तो अब तक व्यवस्था क्यों नहीं की गई। अभी भी सरकार पहले इनके रहने की व्यवस्था करे, इनके लिए आवास का निर्माण करे फिर यहां से हटाये। अगर सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक नहीं लगाया तो फिर हमलोग आन्दोलन और तेज करेंगे।

यह भी पढ़ें     -     बिहार की पुलिस अब झुकने के लिए तैयार नहीं, सारण में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, दो अपराधी...


Scan and join

darsh news whats app qr