darsh news

शराबबंदी के बाद राजधानी में तेजी से फल फूल रहा है सूखे नशे का कारोबार, लाखों रूपये नकद के साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थ और...

After the prohibition of liquor, the dry drug trade is flour

पटना: बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी लागू है, और हर तरह के नशा के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक बार राजधानी पटना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में सुखा नशा का सामान, लाखों रूपये के साथ 7 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी पटना के मुसल्लहपुर हाट और रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नशा के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है।

मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि मुसल्लहपुर इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार नामक युवक को छोटे छोटे पुरिया में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे मामले में रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 58 किलो मादक पदार्थ, 15 लाख 66 हजार रूपये के साथ 6 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि मामले में और भी लोगों की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बरामद मादक पदार्थों का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रूपये आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें     -     भारत उभरा विश्व की तीसरी महाशक्ति के रूप में..., रूस का है यह स्थान तो पाकिस्तान काफी दूर...

सिटी एसपी ने बताया कि मादक पदार्थों के कारोबारी इन दिनों छात्रों को टारगेट करके उनके क्षेत्र में सूखे नशे का कारोबार जमाने की कोशिश कर रहे हैं। हम छात्रों से अपील करते हैं इस तरह की किसी भी बुरी लत से बचें और इन नशे कारोबारियों के चक्कर में न पड़ें। पुलिस इस संबंध में लगातार कार्रवाई कर रही है और किसी भी तरह से कानून तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें     -     दो लाख रूपये और दो लाख रूपये तक में है अंतर, JDU ने बताया, RJD-कांग्रेस पर भी कसा तंज और कहा...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr