सावधान! राजधानी पटना समेत कई जिलों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, May 12, 2025 at 03:33:00 PM GMT+05:30Patna:- राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग में इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी पटना, समस्तीपुर, नालंदा जिला के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं औरंगाबाद समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.आपदा प्रबंधन विभाग के अलर्ट में मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.