अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली का आरोप, पुलिस जांच से खुला राज
नालंदा: पंडारक थाना क्षेत्र स्थित पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में नवजात की अदला-बदली को लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस और अस्पताल प्रशासन की तत्परता से मामला जल्द ही सुलझा लिया गया और किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, पीएचसी में दो प्रसूताओं का प्रसव हुआ था। प्रियंका कुमारी ने एक पुत्र को जन्म दिया, जबकि संजना कुमारी को पुत्री हुई। इसी दौरान संजना कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके नवजात बच्चे की अदला-बदली कर दी गई है और उन्होंने लड़के को अपना बच्चा बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगते ही अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को देखते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. इकबाल खान ने तुरंत पंडारक थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। जांच के दौरान अस्पताल के रजिस्टर, प्रसव का समय और नवजात के वजन की बारीकी से जांच की गई।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस की रोशनी से जगमगाया जहानाबाद, पटना में भी दिखी रौनक
पीएचसी प्रभारी डॉ. इकबाल खान ने बताया कि दोनों प्रसव अलग-अलग समय पर हुए थे और अस्पताल के रिकॉर्ड में सभी विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज हैं। वहीं, पंडारक थानाध्यक्ष नवनीत राय ने बताया कि एक नवजात का जन्म शाम 5:40 बजे हुआ था, जबकि दूसरे का जन्म 6:30 बजे। दोनों बच्चों के वजन में भी अंतर था—एक का वजन 2500 ग्राम और दूसरे का 3100 ग्राम पाया गया। दोबारा वजन कराकर भी इसकी पुष्टि की गई। पुलिस के अनुसार, भ्रम की एक वजह यह भी थी कि संजना कुमारी की पहले से एक बेटी है, जिस कारण परिजनों को इस बार पुत्र होने की उम्मीद थी। सभी तथ्यों के सामने आने के बाद दोनों पक्षों का भ्रम दूर हो गया। फिलहाल, थाने में आवश्यक लिखित प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों परिजन अपने-अपने नवजात बच्चों को लेकर घर रवाना हो गए। मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: गंडक के जल-मिट्टी की होगी वैज्ञानिक पड़ताल, नमामि गंगे टीम ने लिया सैंपल