darsh news

बिहार में नौकरी दिए जाने की चर्चा के बीच BPSC ने स्थगित की यह परीक्षा हुई, जानें कब होगी परीक्षा....

Amid discussions about job opportunities in Bihar, the BPSC

पटना: एक तरफ राज्य सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की बात कर रही है और इसे लेकर लगातार प्रक्रिया जारी भी है वहीं दूसरी तरफ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक परीक्षा स्थगित कर दी है। BPSC के अनुसार इस परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। यह परीक्षा आगामी 10 से 16 जनवरी के बीच आयोजित की जानी थी जिसे BPSC ने स्थगित कर दी है।

BPSC ने इस बात की जानकारी दी है कि सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (ADEO) भर्ती की लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। बता दें कि 935 पदों पर भर्ती के लिए 9.7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। 935 पदों में 374 पद अनारक्षित, 93 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 150 पद अनुसूचित जाति, 10 पद अनुसूचित जनजाति, 168 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 112 पद पिछड़ा वर्ग, 28 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें       -        CM नीतीश अचानक पहुंचे पार्टी कार्यालय फिर..., नेताओं से बातचीत के बाद लौट गए अपने आवास...


Scan and join

darsh news whats app qr