darsh news

भारी सुरक्षा के बीच TMC के निलंबित विधायक ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, BJP ने लगाया...

Amid heavy security, suspended TMC MLA laid the foundation s

कोलकाता: देश में मचे सियासी हंगामे के बावजूद शनिवार को बाबरी विध्वंस दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर मस्जिद निर्माण का शिलान्यास किया गया। बाबरी मस्जिद निर्माण कार्य की शुरुआत TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिला के रेजिनगर में कई धर्मगुरुओं के साथ फीता काट कर की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'नारा ए तकबीर, अल्लाहु अकबर' के नारे भी लगाये।

शिलान्यास के दौरान रेजिनगर समेत आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ ही त्वरित प्रतिक्रिया बल (RAF) और केन्द्रीय बलों की भारी तैनाती की गई थी जबकि शिलान्यास समारोह स्थल पर सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। बता दें कि TMC विधायक ने बाबरी मस्जिद विध्वंस सालगिरह के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर आधारित मस्जिद निर्माण की घोषणा की थी। 

यह भी पढ़ें         -          अपराधियों में बने पुलिस का खौफ होगी ऐसी कार्रवाई, DGP विनय कुमार ने SP से थानाध्यक्ष को दे दिया यह टास्क...

बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा के बाद देश भर के सियासी गलियारों में जम कर बयानबाजी हुई जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी से निलंबित होने के बावजूद हुमायूं कबीर ने शनिवार को बाबरी मस्जिद निर्माण का शिलान्यास किया। बाबरी मस्जिद निर्माण के शिलान्यास के बाद भाजपा ने TMC पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया जबकि TMC ने इसे निराधार बताया। भाजपा ने मस्जिद निर्माण को भावनाओं को भड़काने का एक प्रयास बताया है। 

यह भी पढ़ें         -          KL राहुल ने किया टोटका और 20 मैच के बाद टीम इंडिया को मिली यह सफलता, पहले ओवर में...


Scan and join

darsh news whats app qr