darsh news

बिहार में चुनावी शोर के बीच इनकम टैक्स ने पप्पू यादव को भेजा नोटिस, खुद ही बताया....

Amid the election noise in Bihar, Income Tax sent a notice t

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की शोर के बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को आयकर विभाग ने एक नोटिस भेजा है। आयकर विभाग के नोटिस की जानकारी पप्पू यादव ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी और भाजपा के नेताओं पर तंज कसा। पप्पू यादव को आयकर विभाग की तरफ से मिले नोटिस में बीते 9 अक्टूबर को वैशाली में बाढ़ पीड़ितों के बीच रूपये वितरण का उल्लेख है जिसमें उक्त रूपये के सोर्स की जानकारी मांगी गई है।

यह भी पढ़ें     -     पप्पू यादव ने चिराग पर कसा तंज, कहा कुछ पता तो है नहीं, PM मोदी पर भी जम कर किया हमला...

मामले की जानकारी देते हुए सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया में लिखा है कि 'मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा! वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?'

यह भी पढ़ें     -     तेजस्वी की एक और स्टार प्रचारक ने ली भाजपा की सदस्यता, लालू के नेताओं पर लगाये कई आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr