darsh news

चंपारण की धरती पर गरजे अमित शाह, कहा 'कांग्रेस-राजद के कार्यकाल में...'

Amit Shah roared on the land of Champaran

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कई जनसभाएं की। गृह मंत्री पश्चिम चंपारण के मैनातांड पहुंचे जहाँ उन्होंने विपक्ष पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी के कार्यकाल में बिहार और देश का लगातार विकास हो रहा है। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भी जम कर हमला बोला और कहा कि लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जबकि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। लेकिन मैं आज साफ कर देता हूं दोनों में से किसी का सपना अभी पूरा नहीं होगा क्योंकि अभी न तो बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी है और न ही देश में प्रधानमंत्री की। गृह मंत्री ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह यात्रा वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी। वे लोग बिहार और देश में गलत तरीके से आ चुके घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं जो हमारे देश के गरीब लोगों के हक की चोरी कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें   -   पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और असम के CM ने भी...

गृह मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बिहार नक्सल और माओवाद मुक्त हो चुका है उसी तरह से बिहार और देश को हम घुसपैठिया से भी मुक्त करायेंगे। कांग्रेस और राजद के समय में बिहार में कई जिले नक्सलप्रभावित थे, इन इलाकों में 3 बजे के बाद वोटिंग भी नहीं होता था लेकिन अब पहली बार उन जिलों म एभि शाम के 5 बजे तक वोटिंग होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से 6 नवम्बर को NDA के पक्ष में मतदान की अपील की।

यह भी पढ़ें   -   ललन सिंह के बयान पर गर्म है विपक्ष, RJD ने कहा 'केंद्रीय मंत्री खुलेआम इस तरह दे रहे हैं धमकी..'


Scan and join

darsh news whats app qr