darsh news

समस्तीपुर में फूटा किन्नरों का गुस्सा, जमकर हुई तोड़फोड़, कई हुए जख्मी

Anger of eunuchs erupted in Samastipur, massive vandalism to

सैंकड़ों की संख्या में मंगलवार दोपहर किन्नरों ने समस्तीपुर मुसरीघरारी थाने का घेराव किया. किन्नरों ने आरोप लगाया कि, पिछले सप्ताह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर ऐलौथ गांव में कुछ किन्नर बख्शीश मांगने गए थे. इस दौरान किन्नरों के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज किन्नरों ने आज मुसरीघरारी थाने का घेराव कर समस्तीपुर पटना मार्ग को जाम किया. किन्नर के आंदोलन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
किन्नर का कहना था कि, एक सप्ताह पूर्व सभी लोगों के साथ मारपीट की गई. कई किन्नर घायल हुए, लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पुलिस जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करे. इधर, किन्नर के नेता रूपा किन्नर का कहना था कि, चार दिन पूर्व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर ऐलौथ गांव में मोहम्मद आले के यहां बच्चा हुआ था. सूचना पर किन्नर की एक टोली उसके घर पहुंच कर नाच गाना किया और बख्शीश की मांग की. जिस पर परिवार के लोगों ने किन्नर के साथ लाठी डंडे से प्रहार कर दिया, जिसमें कई किन्नर जख्मी हो गए थे.

यह भी बताया गया कि, सभी लोगों का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना में परिवार के लोग भी जख्मी हुए थे. परिवार के लोगों का कहना था कि, किन्नर की ओर से जबरन 11 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, जब लोगों ने पैसा देने से इनकार किया तो दो अलग-अलग ऑटो से आए किन्नर ने घर के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. तोड़फोड़ मचाना शुरू किया और बच्चे को लेकर भी भागने लगे. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने किन्नर के साथ मारपीट की थी.

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr