darsh news

SVU के हत्थे चढ़ा एक और सरकारी कर्मी, घूस लेते हुए रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार...

Another government employee arrested by SVU

पटना: बिहार में इन दिनों चुनाव से पहले विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमलवार बना हुआ है तो दूसरी तरफ निगरानी इकाइयां भी भ्रष्ट कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही हैं। एक बार विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण में एक कनीय अभियंता को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज दाराद ने बताया कि सारण के पानापुर प्रखंड के संतोष कुमार की शिकायत पर विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कनीय अभियंता को 50 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता राजा करीम ने ग्राम पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन, RTPS चारदीवारी एवं WPU निर्माण के लिए AMV और जियो टैग करने के लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद विशेष निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर कनीय अभियंता राजा करीम को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कनीय अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, उन्हें कल पटना में निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -  पिता को किडनी देने की बात झूठ है तो..., एक बार फिर रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना गुस्सा


 

Scan and join

darsh news whats app qr