निगरानी की टीम के निशाने पर एक और धनकुबेर जूनियर इंजीनियर, छापेमारी में आवास से पिस्टल और....
दरभंगा: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर निगरानी की टीम ने योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान निगरानी को आय से करीब साढ़े चार सौ गुना अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।
निगरानी की टीम ने दरभंगा में पदस्थापित योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर मो अंसारुल हक़ के दरभंगा और मधुबनी में कुल चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान निगरानी की टीम ने उनके ठिकानों से चल अचल संपत्ति के दस्तावेज, बैंक पासबुक, जमीन और इंश्योरेंस में निवेश के कागजात, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक कार, एक मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद किया है। फ़िलहाल निगरानी बरामद दस्तावेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने बिहार के लिए दी बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्री ने जताई ख़ुशी....
निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर मो अनसारुल हक के बारे में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी जिसके बाद निगरानी की टीम ने उनके दरभंगा स्थित दो आवास और कार्यालय तथा मधुबनी स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान निगरानी की टीम को आय से अधिक संपत्ति के कई प्रमाण मिले हैं जिसकी छानबीन की जा रही है।