Bihar Flood Protest : अनशन के दौरान JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे की बिगड़ी तबीयत, 4 दिन बाद चढ़ा स्लाइन
Bhagalpur : गोपालपुर के JDU विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ 21 दिनों का जितिया अनशन जारी किया है। नाथनगर विधानसभा के सबौर प्रखंड के मसारू में बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजा की मांग करते हुए समर्थन में पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठा हुए हैं। वहीं शनिवार के दिन अनशन स्थल पर जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष की तबियत बिगड गई। इस मौके पर डॉक्टर की टीम पहुंचकर सलाइन चढ़ाया और डॉक्टर ने एडवाइजरी दिया हैं कि इसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए, नहीं तो तबियत और बिगड़ सकती हैं। वहीं मौके पर उपचार कर रही महिला डॉक्टर ने बताया कि, लगतार अनशन पर बैठने से सुगर लेबल कम हो गया हैं अगर और ज्यादा देर अनशन पर रहे तो तबियत और बिगड सकती हैं।

9 महीने से नहीं मिला बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा
आपको बता दें कि, मशाढ़ू गांव मे पिछले साल कटाव में 60 से अधिक लोगों का घर गंगा विलीन हो गया था, जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा का आश्वासन दिया गया था। लेकिन, अबतक करीब 11 लोगों को ही अंचल से बसने के लिए जमीन मुहैया कराया गया हैं, जिसके कारण नाराज बाढ़ पीड़ितों ने 9 जुलाई से अनशन पर बैठे हैं और समर्थन देते हुए विधायक गोपाल मंडल का पुत्र आशीष का लगातार अनशन जारी किया हैं। वहीं ग्रामीण राजेश मंडल ने बताया कि, गंगा में घरो को विलीन होने से 9 महीने बीत गया है, पर कोई अधिकारी देखने तक नही आए हैं। अब फिर से बाढ़ का समय आ रहा लेकिन, अभी तक बाढ़ विरोधी कार्य पूरा नही हो सकी हैं, जिसके कारण इस साल भी गांव वालों पर खतरा मंडरा रहा हैं।

हर साल सबोर इलाके में आती है बाढ़ और दर्जन घर हो जाता हैं विलीन
भागलपुर के सबौर में हर साल भीषण बाढ़ की त्रासदी देखने को मिलता हैं और बाढ़ आने के समय सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती हैं, लेकिन फिर भी काफी नुकसान झेलना पड़ता हैं।