darsh news

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 130 स्थानों पर हुआ रिकॉर्ड तोड़ योगाभ्यास, मतदाता जागरूकता शिविर...

Antarrashtreey yog divas par 130 sthanon par hua record tod

Jehanabad Yoga Day : जहानाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर में 130 स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान स्थित खेल भवन में आयोजित हुआ। जहां, जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय समेत तमाम पदाधिकारी और आम नागरिकों ने भाग लेकर योग किया। इस अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। योग दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इस हेतु योग शिविरों में बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जहाँ लोग अपना नाम जुड़वा सकते हैं या आवश्यकता अनुसार अपने नाम को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित भी कर सकते हैं। डीएम ने जिले के सभी विडियो से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को नामांकन के लिए प्रेरित करें। साथ ही, उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है, ताकि, हर योग्य मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr