darsh news

अरुणाचल में बिहार के कुंदन कुमार शहीद : दुश्मनों से लड़ते हुए दी जान, पत्नी ने कहा- उन्होंने कहा था 25 अगस्त को आएंगे, लेकिन आज ही आ गए।'

Arunachal mein Bihar ke Kundan Kumar Shaheed: Dushmanon se l

Hajipur : अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए वैशाली के जवान कुंदन कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव गौसपुर बरियारपुर लाया गया। शहीद जवान का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

फूलों से सजी गाड़ी से जवान की पार्थिव देह गांव पहुंची है। पार्थिव शरीर को देखकर जवान की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। पत्नी ने कहा- उन्होंने कहा था 25 अगस्त को आएंगे, लेकिन आज ही आ गए।'

अंतिम दर्शन के लिए लोग छतों और पेड़ पर चढ़े हुए हैं। इससे पहले जब पार्थिव शरीर को लेकर गाड़ी गांव में पहुंची तो पीछे हाथों में तिरंगा लिए लोग चल रहते रहे। भारत माता के नारे लगते रहे।

पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं।

कुंदन के पिता ने बताया कि '18 अगस्त को उन्हें अधिकारियों का फोन आया था। उन्होंने बताया कि आपका बेटा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गया है।'


हाजीपुर से अभिषेक कुमारी की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/CM-Nitish-ki-mahatvakankshi-jivika-yojna-ki-safalta-ki-goonj-ab-saat-samandar-paar-African-desh-Kenya-pahunchi-823684

Scan and join

darsh news whats app qr