darsh news

जमानत पर जेल से निकलते ही फिर हत्या की, पश्चिम चम्पारण पुलिस ने पकड़ा..

As soon as he came out of jail on bail, he committed murder

Bettiah:- जेल से जमानत पर निकलने के बाद फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथे की तलाश जारी है.

 यह मामला पश्चिम चम्पारण के कुमारबाग थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार 15 मई की देर शाम 10 दिन पहले जमानत पर निकले सुमित पटेल व हिमांशु बैठा ने अपने ही गांव रानीपुर रमपुरवा निवासी रतन कुमार को चाकू मार दिया. ग्रामीणों के सहयोग से रतन कुमार को आनन फानन मे इलाज कराने बेतिया जीएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया था.

 मृतक की मां मंगरा देवी ने चार लोगो को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसपर बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया और नामजद चार मे से तीन को गिरफ्तार किया गया.

 इस संबंध में बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने बताया कि नामजद चार में से तीन सुमित पटेल , हिमांशु व मनोज बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया है वही चौथे की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है । जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना मे प्रयुक्त टाइगर चाकू व बाइक को भी जब्त कर लिया गया है । गिरफ्तार हिमांशु व सुमित का आपराधिक इतिहास रहा है.अभी हाल ही मे दोनो जमानत पर जेल से बाहर आये थे ।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr