darsh news

गया में अशोक चौधरी का बड़ा खुलासा: निशांत कुमार बन सकते हैं डिप्टी CM!

Ashok Choudhary's big revelation in Gaya: Nishant Kumar can

गया:  बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने गया में TIC मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस दिन चाहेंगे, उसी दिन उनके बेटे निशांत कुमार डिप्टी सीएम बन जाएंगे।” इस बयान को बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे अनुभवी नेताओं में से हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा राज्य के विकास को प्राथमिकता दी है और उनके फैसले जनता और राज्य के हित में रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बेलसर गांव में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

निशांत कुमार को लेकर मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि निशांत कुमार अभी सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, फिर भी उनके भविष्य को लेकर समय-समय पर अटकलें लगती रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने गया और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि TIC मॉल जैसे प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और गया की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार व्यापार और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है। विश्लेषकों का मानना है कि अशोक चौधरी का यह बयान आने वाले समय में बिहार की राजनीति में नई बहस को जन्म दे सकता है। इसके साथ ही जदयू और एनडीए के भीतर भी इस बयान को लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: खाली स्कूल के पीछे छुपा था लाखों का अंग्रेजी शराब, पुलिस ने पकड़ा आरोपित!


Scan and join

darsh news whats app qr