darsh news

तबादले के बाद विदाई समारोह में अपराधियों से लिया तोहफा, अब बुरे फंसे दारोगा पर लटकी...

At the farewell ceremony after the transfer, gifts were acce

पटना: अभी हाल ही में राजधानी पटना में SSP ने बड़ी संख्या में थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया था। तबादले के बाद विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष के वर्तमान थाना से नए थाना में जाने के दौरान स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी। इसी कड़ी में बिक्रम थाना के थानाधय्क्ष विनोद कुमार के सम्मान में भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अब इस सम्मान समारोह की वजह से दारोगा विनोद कुमार बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। अभी उन्हें विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और इसके बाद कार्रवाई भी की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनोद कुमार के तबादले के बाद सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। सम्मान समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विदाई समारोह में वैसे शराब और बालू माफिया तथा अपराधियों से उपहार लेते हुए देखा जा रहा है जिनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पुलिस विभाग के द्वारा की जा रही है। मामला सामने आने के बाद पटना सिटी एसपी पश्चिमी ने संज्ञान लिया और मामले की जांच करवाई। जांचोपरांत सही साबित होने पर अब दारोगा विनोद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें    -     चार दिन से लापता किसान का मिला शव, भारी बवाल के दौरान पुलिस पर हमला...

एसपी की तरफ से कारण बताओ नोटिस में बताया गया है कि बिहार लोक सरकार सेवक नियमावली 1976 के तहत उपहार लेना नियम का उल्लंघन है। इसके साथ ही सरकारी सेवकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना आयोजित नहीं की जा सकती है इसके साथ ही विदाई समारोह में अपराधी प्रवृति के लोग भी उपस्थित थे जिसकी वजह से सामुदायिक पुलिसिंग पर सवाल उठने लगा है। इन सभी कारणों का हवाला देते हुए एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई के लिए एसएसपी को भी अपनी अनुशंसा भेजी है।

यह भी पढ़ें    -     अब पटना के पार्कों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, अवैध गतिविधियों पर लगेगा लगाम...


Scan and join

darsh news whats app qr