अथिया-राहुल ने बताया अपनी बेटी का नाम, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर...


Edited By : Preeti Dayal
Friday, April 18, 2025 at 03:06:00 PM GMT+05:30भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में पापा बने. उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसे में अब बेहद दिलचस्प खबर आ गई है. दरअसल, केएल राहुल ने अपने 33वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. बता दें कि, केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम इवारा बताया है, जिसका अर्थ भगवान का गिफ्ट होता है.
केएल राहुल अभी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. बता दें कि, केएल राहुल और अथिया शेट्टी के फैंस उनकी बेटी की झलक और नाम जानने के लिए उत्सुक थे. ऐसे में अब केएल राहुल ने यह खुशखबरी दे दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अथिया और अपनी बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की. साथ में राहुल ने फोटो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, हमारी बेटी, हमारी सब कुछ. इवारा - भगवान का उपहार.
इस पोस्ट से साफ है कि, इवारा उनके लिए भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा है. राहुल के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. हर कोई इवारा को आशीर्वाद दे रहा है. आईपीएल के बीच राहुल का यह पोस्ट उनके फैंस के लिए एक सुखद सरप्राइज है. इस बीच केएल राहुल आज अपना 33वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. बता दें कि, अथिया शेट्टी बॉलीवुड के बड़े स्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं, जबकि केएल राहुल क्रिकेटर हैं. बेटी के जन्म की वजह से ही केएल राहुल ने दिल्ली के कुछ मैचों को मिस किया था.