अथमलगोला की महिला अधिकारी अर्चना दीप्ति लापता, बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज
नालंदा: बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड में कृषि विभाग में बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) पद पर कार्यरत महिला अधिकारी अर्चना दीप्ति के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलु की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अर्चना दीप्ति की शादी हाल ही में 4 दिसंबर को हुई थी। उनके पति शिवम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अर्चना से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान अर्चना ने कहा था कि उनका मोबाइल डिस्चार्ज हो रहा है और बाद में बात करेंगी। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार को कार्यालय समय समाप्त होने के बाद अर्चना दीप्ति अथमलगोला स्थित अपने कार्यालय से ऑटो के माध्यम से बख्तियारपुर स्थित अपने घर के लिए निकली थीं, लेकिन वह घर नहीं पहुंचीं। देर रात तक जब उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजन चिंतित हो गए। इसके बाद उनके भाई ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: बिहार में बहुत ठंड वाला दिन, अगले 7 दिनों तक ठंड और कोहरे की चेतावनी
आवेदन मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा संभावित रास्तों और इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही ऑटो चालक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि अर्चना दीप्ति के बारे में कोई सुराग मिल सके। फिलहाल अर्चना दीप्ति की तलाश जारी है। परिजन लगातार अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और जल्द से जल्द उनकी सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब और बाल लीला गुरुद्वारा में लिया दर्शन