छपरा के प्रसिद्ध डॉक्टर के अपहरण की कोशिश नाकाम
छपरा: छपरा शहर में एक सनसनी खेज वारदात हुई है जिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक का अपराधियों के द्वारा किडनैप कर लिया गया. हालांकि अपराधी चिकित्सक को अपने गंतव्य स्थान तक ले जाने के मकसद में नाकामयाब हो गए. क्योंकि, तेज गति से जा रही उनकी कार छपरा के जिलाधिकारी आवास के समीप विद्युत पोल से टकरा गई और कार क्षतिग्रस्त हो गया. उस दौरान कार में सवार उनका निजी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं इस सड़क दुर्घटना के बाद किडनैपर काफ़ी घबरा गए और कार छोड़कर भाग निकले और चिकित्सक किडनैप होने से बच गये. उक्त चिकित्सक शहर के प्रसिद्ध कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर के संचालक डॉक्टर सजल कुमार हैं. जो कि शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधनापुरी के निवासी हैं. किडनैपर उनके साथ उनके चालक वीरेंद्र एवं एक कर्मी नीतीश को भी कार में साथ ले जा रहे थे.
यह भी पढ़े :हिमालय के पहाड़ो में छुपा है 60 साल पुराना परमाणु रहस्य
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डॉक्टर सजल कुमार अपने दहियांवा स्थित कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर से अपनी कार से घर आ रहे थे. कार उनका चालक वीरेंद्र ड्राइव कर रहा था. रास्ते में चार की संख्या में मौजूद अपराधियों ने कार रोककर उन्हें कब्जे में ले लिया और एक किडनैपर उनकी कार को ड्राइव करते हुए घर लाया. उस दौरान उनके घर पर रहनेवाला कर्मचारी नीतीश ने जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा कि वह लोग उसके साहब को मारपीट कर रहे हैं. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक उन लोगों ने दरवाजे को धक्का मारते हुए उसे भी उसी कार में बिठा लिया और साथ लेकर निकल गये. तेज गति से जाने के कारण उनकी कार डीएम आवास के समीप विद्युत पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और किडनैपर कार छोड़कर भाग निकले.
इस घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उनके साथ नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार भी पहुंचे. जिनके द्वारा डॉक्टर सजल कुमार से पूछताछ की गई. जिसके बाद वे लोग उनको अपने साथ लेकर उनके साधना पूरी आवास पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है लेकिन कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है.इस संबंध में डॉक्टर सजल कुमार ने बताया कि उन्हें गन पॉइंट पर घर के बाहर से किडनैप किया गया और नगर पालिका चौक पर वह कार का गेट खोल कूदकर भागे. वही सारण एसएसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने किया बिहार सरस मेला-2025 का निरीक्षण, उत्पादों और व्यवस्था की सराहना
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।