विधि व्यवस्था पर विधानसभा में आमने-सामने पक्ष और विपक्ष, BJP ने कहा अब अपराधियों का होगा फुल एनकाउंटर..

Patna :- होली के बाद बिहार विधान मंडल क़ि कार्यवाही आज फिर से शुरू हुई है. कार्रवाई के शुरू होने से पहले पक्ष और भी विपक्ष के विधायकों के बीच अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर वार और पलटवार हो रहा है. सरकार के विधायक ने कहा है कि पुलिस को पूरी छूट है अभी हाफ एनकाउंटर हुआ है और जरूरत पड़ेगी तो फूल एनकाउंटर भी अपराधियों को किया जाएगा, वहीं विपक्षी विधायकों का कहना है कि जब राज्य में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी.
बताते चलें कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद विधायक मुकेश रोशन पोस्टर लेकर पहुंचे जिसमें नीतीश सरकार पर विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए थे वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी के चर्चित विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्षी दलों की साजिश के तहत इस तरह की अपराधिक घटनाएं हो रही है, पर बिहार की पुलिस ऐसे अपराधियों को छोड़ने वाली नहीं है उत्तर प्रदेश की योगी मॉडल की तरह ही अपराधियों का यहां हाफ एनकाउंटर शुरू हुआ है और जरूरत पड़ेगी तो फूल एनकाउंटर भी किया जाएगा इसके लिए पुलिस को पूरी छूट दी गई है.
वहीं नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मी के साथ जो घटनाएं हुई है वह काफी दुखद है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराधी किसी भी हाल में बचने ना पाए. पुलिस ने तत्काल सभी मामलों में कार्रवाई भी की है और कई अपराध भी गिरफ्तार हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.