darsh news

भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का चित्र लगाकर धनंजय सोरेन एवं उनके समर्थक मांग रहे हैं वोट....

BJP Moved on Election Commission Against Boryo JMM Candidate

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव पहुंचा और मांग किया की बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के खिलाफ कार्रवाई हो और उनका नामांकन रद्द हो ।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की बोरियों विधानसभा में 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है और पूरे बोरियो विधानसभा क्षेत्र में एक पोस्टर और पंपलेट बांटा जा रहा है और दिवाल में साटा  जा रहा है ,  जिसमें लोबिन  हेंब्रम का चित्र लगा हुआ है और नाम लिखा हुआ है धनंजय सोरेन का  और चुनाव चिन्ह है तीर धनुष।

इसका अर्थ यह हुआ कि  लोबिन हेंब्रम चित्र में हाथ जोड़कर जनता से मांग कर रहे हैं की धनंजय सोरेन को वोट दें।  इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रकार से स्वीकार्य  नहीं है ।यह  बहुत गंभीर विषय है । दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है ।इसमें भारतीय न्याय संहिता  के तहत भी अपराध है और आर पी एक्ट में प्रतिबंधित है।प्रतिनिधिमंडल ने साक्ष्य के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है। भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने बोरियो में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़े आदेश जारी कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज करने का आदेश दिया है।प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।

Scan and join

darsh news whats app qr