विधानसभा सत्र के बीच BJP ने बुलाई विधायकों की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमने...
पटना: नई सरकार के गठन के बाद पहली बार विधानसभा और विधान परिषद का सत्र चल रह है। विधानसभा का सत्र 1 दिसम्बर से शुरू हुआ जबकि विधानपरिषद के सदस्यों को बुधवार को राज्यपाल ने संबोधित किया। इस बीच बिहार भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी के सभी विधायक और कई वरीय नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - नई सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं अपराधी, कैमूर में व्यक्ति को मारी गोली, घायल ने...
लंबे समय तक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित सभी विधायक के विधायक दल की बैठक थी। हमारे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, संगठन के प्रभारी विनोद तावड़े ने सभी विधायकों के साथ चुनाव की प्रक्रिया और सबसे परिचय को लकर बैठक की। बैठक में सभी विधायकों के अनुभव और किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और भविष्य में बेहतरी के लिए क्या किया जाना चाहिए इत्यादि की जानकारी ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बैठक के दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के परफॉरमेंस और बाहर से आये प्रभारियों के मदद की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में NDA गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय को लेकर भी बातचीत हुई।
यह भी पढ़ें - राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में आई तकनीकी गड़बड़ी, अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जारी कर दिया...