सनातन के नाम पर सत्ता में आई भाजपा ने..., गया जी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा...
गया जी: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो दूसरी तरफ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद भी बिहार की सियासी गर्माहट में हलचल मचा रहे हैं। वे गौ रक्षा के मुद्दे को लेकर बिहार के सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की भी घोषणा लगातार कर रहे हैं। इसी कड़ी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बुधवार को गया जी पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र की सरकार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार में बैठी भाजपा हमेशा ही सनातन और गौ रक्षा के मुद्दे को प्राथमिकता देने की बात करती रही है लेकिन पिछले 11 वर्षों से सरकार में रहने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
उन्होंने बिहार में गौ रक्षा कानून को भी अपर्याप्त बताया और कहा कि इसमें संशोधन की जरूरत है लेकिन कोई भी सरकार इस पर पहल करने की जहमत नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि देश में अपनी परंपराओं के प्रति लोगों का लगाव कम हो रहा है जबकि विदेशी संस्कृति को काफी तेजी से अपना रहे हैं। भारतीय परंपराओं के अनुसार ऋषि और कृषि भारतीय संस्कृति का मूल हैं और इन दोनों का केंद्र गौ माता थीं, जो अब खतरे में हैं।
शंकराचार्य ने 2025 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में चुनाव के अलावा कुछ नहीं होता। उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों से अपील की कि वे अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि अगर सनातन धर्मी खुद नहीं खड़े होंगे, तो कोई और नहीं आएगा। तुमने नाली, सड़क, बिजली और पानी के लिए वोट किया, एक बार अपने गौ माता के लिए तो वोट करो। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको लगता है कि हमसे वोट काटेगा तो वह विरोध तो करेंगे ही विरोध करना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि विरोध का लोगों का अपना तरीका होता है, जिसके पास जैसा शब्द होता है वह वैसा ही बोलता है।
अगर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुझे गन्दा आदमी बोल रहे हैं, उन्होंने मुझे आदमी तो कहा न। मैं इन बयानबाजियों पर ध्यान नहीं देता हूं। केंद्र की सरकार का एक भी सनातन संरक्षण का काम गिनवा दीजिए। केंद्र में भाजपा की सरकार को बनाने के लिए हमने भी प्रयास किया था और उसका ही हाल है कि सरकार बनी भी, लेकिन पूरे कार्यकाल को हमने प्रतीक्षा किया। हम लोग उनसे अपेक्षा कर रहे थे कि सनातन धर्म के लिए कुछ काम करेंगे लेकिन एक भी काम उनका हमें दिखा दीजिए। अगर उनसे पूछ लिया जाए तो एक भी काम हुआ है नहीं बता पाएंगे।
यह भी पढ़ें - अब क्या करेंगे PK, अशोक चौधरी के मुकदमे पर आ गया बुलावा, BJP के...