भाजपा प्रत्याशी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, मंत्री जीबेश मिश्रा ने कहा 'सब लीगल-विपक्ष फैला रहा भ्रम...'
दरभंगा: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इस चुनावी सरगर्मी के बीच बा दरभंगा के जाले विधानसभा के विधायक और मंत्रीजीबेश मिश्रा पर बड़ा आरोप लगा है। स्थनीय लोगों ने जीबेश मिश्रा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को लुभाने के लिए घड़ी बाँटने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने धनकौल मुख्य सड़क पर स्थित मस्का बाजार के समीप एक स्कॉर्पियो को रोक कर जाँच की जिसमें भाजपा का झंडा लगा हुआ है साथ ही गाड़ी में जीबेश मिश्रा और NDA के अन्य नेताओं की फोटो लगे कई झोले रखे हुए हैं। क अन्ग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि इन झोलों में घड़ी है जो कि मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने के लिए ले जाया जा रहा है।उन्होंने इस बात का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी।
यह भी पढ़ें - मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...
मौके पर पुलिस पहुंच कर स्कार्पियो को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं मामले में भाजपा प्रत्याशी जीबेश मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि गाड़ी में जो भी सामग्री थी उसका पूरा परमिट और बिल उनके पास मौजूद है। यह सब प्रचार सामग्री है जिसे क़ानूनी रूप से खरीदा गया है। विपक्ष बेवजह झूठा आरोप लगा रही है और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री जीबेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस-राजद का गठबंधन अब कमजोर पड़ गया है इसलिए अब ये लोग ओछी हरकतें कर रहे हैं और अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 'ए खड़ा होइए-सबको दीजिये', गोपालगंज में सीएम नीतीश ने गिनाया अपना काम, लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना...