darsh news

विधानसभा चुनाव के बीच BJP को लगा बड़ा झटका, तीन बार के सांसद ने ली इस पार्टी की सदस्यता...

BJP suffers major setback amid assembly elections

गया जी: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मगध की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई और साथ ही यह ऐलान भी किया कि धीरेंद्र अग्रवाल 20 अक्टूबर को गया सदर सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राज्य में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है और जनता पारंपरिक राजनीति से ऊब चुकी है।

उन्होंने कहा कि जन सुराज अब केवल आंदोलन नहीं बल्कि एक जनभावना बन चुका है। बिहार में नई सोच और नई नीति वाली सरकार की जरूरत है, जो हर वर्ग के विकास की गारंटी दे सके। वहीं धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए जन सुराज के पास ठोस योजना उन्होंने साफ कहा कि जन सुराज पार्टी किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए ठोस योजना लेकर मैदान में है। हम सत्ता नहीं, बदलाव की राजनीति करने आए हैं। 

यह भी पढ़ें     -    नालंदा में कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, इस नेता ने कह दिया 'करेंगे शिकायत..'

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही था, 3 बार सांसद रह चुका हूं। अब मैने भाजपा से इस्तीफा देकर जनसुराज का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि जब सांसद का पहली बार चुनाव लड़ रहा था  तब राजनीति के धुरंधर कहा करते थे कि बनिया क्या चुनाव जीतेगा, लेकिन मैं एक बार नहीं बल्कि 3 बार सांसद रह चुका हूं। अब मैंने भाजपा से इस्तीफा देकर जन सुराज का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि बीते आठ बार से विधायक बने चले आ रहे भाजपा के 9वी बार प्रत्याशी बनने वाले शहर को कुछ भी नहीं दिया उनके स्तर से कोई भी विकास का काम नहीं किया गया जो विकास होना चाहिए था।

यह भी पढ़ें     -    महागठबंधन में दरार है बरकरार, इतने सीटों पर आमने सामने होंगे गठबंधन के उम्मीदवार...


Scan and join

darsh news whats app qr