darsh news

BPSC 71 Notification 2025: बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 1298 पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की तिथि...

BPSC 71 Notification 2025: BPSC abhyarthiyon ke liye badi kh

BPSC 71st CCE : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया में 34 नए पदों को शामिल किया है। जिसके बाद अब कुल पदों की संख्या 1298 हो गई है। पहले 14 पद जोड़े गए थे और अब नए नोटिफिकेशन के अनुसार 34 और पद बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि, इस संबंध में BPSC ने अपने 'X' पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि, 30 मई, 2025 को जारी विज्ञापन के बाद अलग-अलग विभागों से 34 नई रिक्तियों की अनुशंसा मिली है, जिन्हें अब इस परीक्षा में जोड़ा गया है।


इसमें अनुमंडल पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 27 पद, समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के दो पद, इसी विभाग में दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में एक, बाल संरक्षण इकाई में दो और सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक के दो पदों को जोड़ा गया है।


वहीं बता जा रहा है कि, बीपीएससी ने पहले 1250 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके बाद DSP के 14 पदों को जोड़कर 1264 पद हो गए थे। इस बार 34 पदों को जोड़ने के बाद रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1298 हुए है। इनमें से प्रमुख पदों में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समाज कल्याण विभाग), सहायक निबंधक, सहयोग समितियां और समकक्ष (सहकारिता विभाग), अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी शामिल हैं।


खास बात यह है कि, BPSC की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कि, अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित है। प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को संभावित है। वहीं अभी तक 17 विभागों ने रिक्तियां भेजी हैं अन्य विभागों को बीपीएससी ने पत्राचार किया है। आवेदन के दौरान अगर रिक्तियां प्राप्त होंगी, तो उन्हें भी जोड़ा जाएगा।


आपको बता दें कि, प्राप्त रिक्तियों में सबसे अधिक पद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का है। इसके लिए 502 रिक्तियां निकाली गई है। इसके अलावा प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 और वरीय उप समाहर्ता के 100 पद निकाले गए है।

Scan and join

darsh news whats app qr