darsh news

BPSC ने प्रशांत किशोर के साथ ही खान सर और रहमान सर को भी भेजा कानूनी नोटिस, जानें वजह..

BPSC sent legal notice to Prashant Kishore as well as Khan S

Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं PT परीक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाले राजनेताओं के साथ ही कोचिंग संचालक को भी अब नोटिस दी जा रही है.
जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को बीपीएससी की तरफ से नोटिस देकर अपने आरोप के समर्थन में सबूत पेश करने को कहा है, और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके साथ ही बीपीएससी ने कोचिंग संचालक  खान सर और रहमान सर को कानूनी  नोटिस भेजी गई है. यह नोटिस खान सर द्वारा आयोग पर गंभीर आरोप लगाने और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में जारी किया गया है। आयोग ने कहा कि खान सर के बयान से उसकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को ठेस पहुंची है।कुछ दिन पहले खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाया था कि आयोग में सीटें बेची जा रही हैं और इसके लिए बड़े अधिकारियों का हाथ है। उन्होंने आयोग के अधिकारियों को "चोर-चोट्टा" जैसे शब्दों से संबोधित किया था। इस बयान के बाद छात्रों में असंतोष बढ़ा और कई स्थानों पर प्रदर्शन भी हुए।

बीपीएससी ने पटना, दिल्ली, प्रयागराज और अन्य शहरों में खान ग्लोबल के केंद्रों पर नोटिस भेजकर इस पर जवाब मांगा है। आयोग का कहना है कि खान सर ने अभ्यर्थियों को भड़काया और सार्वजनिक अशांति फैलाने का प्रयास किया।
वहीं कोचिंग संचालक गुरु रहमान को 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर दिए गए बयानों पर कानूनी नोटिस भेजा है। आयोग ने आरोप लगाया है कि उनके बयानों से परीक्षा की पवित्रता और विश्वसनीयता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।नोटिस में बीपीएससी ने कहा है कि गुरु रहमान के बयान आधारहीन और भ्रामक हैं। उनके द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर दिए गए बयानों से छात्रों और समाज के बीच भ्रम फैला है, जिससे आयोग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। आयोग ने दावा किया कि उनके बयानों के कारण आयोग के अधिकारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरे हैं।
कानूनी नोटिस इस प्रकार है -


Scan and join

darsh news whats app qr