BPSSC ने दारोगा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों के लिए खास निर्देश भी...
पटना: बिहार पुलिस में दारोगा भर्ती के लिए अब बिहार पुलिस स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। BPSSC ने सभी पंजीकृत योग्य उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया है। अब अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और जन्मतिथि डाल कर एडमिट कार्ड download कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख और शिफ्ट की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों को कई निर्देश भी जारी किया है।
BPSSC के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी कार्ड ले कर जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा केन्द्रों पर तय समय तक हर हाल में रिपोर्ट करना है अन्यथा अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। बता दें कि बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 18 और 21 जनवरी को दो पालियों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
दोनों ही दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी जिसके लिए अभ्यर्थी को सुबह 08:30 बजे तक केन्द्रों पर रिपोर्ट करना होगा जबकि दूसरी पाली 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी जिसके लिए अभ्यर्थियों को 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। BPSSC ने अभ्यर्थियों को साफ निर्देश दिया है कि आवश्यक वस्तुओं के अलावा कोई भी सामान लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश निषेध होगा। इसके साथ ही कैलकुलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी परीक्षा केंद्र में लेकर जाना प्रतिबंधित होगा।
बता दें कि बिहार में एक तरफ राज्य सरकार सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लिए बार बार अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही है तो दूसरी तरफ बीते वर्षों में कई परीक्षाओं में सामने आई अनियमितताओं को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षाओं में गड़बड़ियों को रोकने के लिए बिहार EOU में परीक्षा सेल का गठन किया गया है जो परीक्षा माफिया समेत हर अवैध गतिविधि पर अपनी नजर रखती है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई भी करती है।
यह भी पढ़ें - मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...