BREAKING : कटिहार में 8 बारातियों की मौत, शादी समारोह में छाया मातम..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 06, 2025 at 07:56:00 AM GMT+05:30Katihar:- बड़ी खबर कटिहार से है जहां शादी समारोह की खुशी मातम में बदल गई, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें 8 बारातियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा चमेली प्रखंड के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बारातियों की गाड़ी पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी से कोसकीपुर जा रही थी, तभी रास्ते में चांदपुर चौक के पास गाड़ी और नियंत्रित हो गई और मक्के लदे ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई. स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे जिनमें से आठ की मौत हो गई और दो गंभीर हैं. सूचना मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, वहीं जी शादी समारोह में यह बरती जा रहे थे वहां खुशी की जगह मातम छा गया.