darsh news

BREAKING :धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़, अब तक 6 की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी..

BREAKING: Stampede during religious pilgrimage, 6 dead so fa

Breaking :- धार्मिक यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.यह हादसा गोवा के शिरगांव में आयोजित लैराई यात्रा के दौरान हुई है.

बताते चलें कि इस यात्रा के दौरान बड़ा आयोजन होता है जिसमें हजारों लोग जुटते हैं. भक्त और आम लोग आग अंगारों से होकर गुजरते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इसी आयोजन के दौरान भगदड़ हो गई जिसमें काफी लोग दब गए. अभी तक 6 की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं, जि में बच्चे,महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है. सभी घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया  है. घटना की सूचना के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने हादसा स्थल और अस्पताल का निरीक्षण किया है. घायलों के इलाज को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr