darsh news

बाढ़ के नए अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए सेवा शुरु: पहले दिन ओपीडी में भारी संख्या में मरीजों की भीड़...

Baadh ke naye anumandliya aspatal mein marijon ke liye seva

Patna : बाढ़ के नए अनुमंडलीय अस्पताल भवन में सेवा प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि फिलहाल इस भवन में मरीजों के लिए ओपीडी की सेवा शुरू की गई है। वहीं कल से इमरजेंसी सेवा की भी शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि नए भवन में फिलहाल व्यवस्था में बिजली संबंधित कमियां देखी गई, जिससे कि अस्पताल प्रबंधन ठीक कराने में जुटा हुआ है। कई लोग अंदर गर्मी लगने की शिकायत करते नजर आए। आज पहला दिन होने की वजह से अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में भारी संख्या में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। ज्यादातर संख्या महिलाओं की देखी गई। इस संबंध में डॉक्टर रजनीश सिन्हा से भी बात की गई, उन्होंने बताया कि आज नए भवन में शिफ्ट होने के बाद पहले दिन होने की वजह से भीड़ अत्यधिक है। ज्यादातर मरीज मलेरिया और वायरल फीवर के है। ओपीडी में सबका इलाज किया जा रहा है। कल से इमरजेंसी सहित अन्य सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। वहीं बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि सारे इक्विपमेंट धीरे धीरे एडजस्ट किए जा रहे हैं। आज ओपीडी सेवा शुरू की गई है , कल से मरीजों के लिए और भी विभाग काम करने लगेगा।


बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/nirdaliya-vidhayak-pratyashi-devchandra-yadav-urf-devanand-ke-karyakartaon-samman-samaroh-umdi-bheed-rajd-larenge-chunav-722552

Scan and join

darsh news whats app qr