darsh news

बैग में ब्लेड मार उड़ा ले गए 2 लाख के गहने, महिला को नहीं चला...

Bag mein blade maar uda le gaye 2 lakh ke gehne, mahila ko n

Jehanabad : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से ओटो में सवार होकर जा रही एक महिला से अज्ञात उचकों ने ब्लेड मारकर दस हजार रुपए नगद व कीमती आभूषण चोरी कर लिए। यह घटना अरवल मोड़ के समीप उस वक्त सामने आई जब महिला सपना कुमारी अपने ससुराल कल्पा थाना क्षेत्र के बिस्टौल गांव से शकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहरा जा रही थीं। टेंपो से उतरकर अपने बैग की जांच कर रही थी। जैसे ही महिला ने देखा कि उसके बैग को ब्लेड से काटा गया है और उसमें रखे 10 हजार रुपए नकद व कई गहने गायब हैं, वह रोने लगी। महिला के रोने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 


पीड़िता सपना कुमारी अपने पिता कमलेश कुमार के साथ ससुराल बिस्तौल से शंकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहरा गांव जा रही थी। महिला ने बताया कि उनके पिता ओटो में उनके बगल में बैठे थे, लेकिन ड्राइवर के कहने पर वह आगे की सीट पर चले गए। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति महिला के बगल में बैठ गया। महिला ने बताया कि ओटो में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से किसी एक ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक ओटो की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mushkil-me-faujiyon-ka-gaon-Maner-ke-Ratan-Tola-me-baadh-ka-kahar-jugaad-naav-se-ho-raha-aavagaman-207213

Scan and join

darsh news whats app qr