बाहुबली अनंत सिंह को मिली बड़ी राहत, 2019 में दर्ज केस में कोर्ट ने किया बरी..


Edited By : Arun Chourasia
Sunday, May 04, 2025 at 09:55:00 AM GMT+05:30Munger:- मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 2019 में मुंगेर जिला में दर्ज एक मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है.
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 31 मार्च को बिना परमिशन के गाड़ियों के काफिले के साथ अपनी पत्नी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगा था।अनंत सिंह अपनी पत्नी और उस समय की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में धरहरा में चुनाव प्रचार किया था,उसके बाद जमालपुर के अंचलाधिकारी अबुल हुसैन ने अनंत सिंह और उनके 100 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
इस मामले में अभियोजन पक्ष ने सिर्फ अनंत सिंह के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया पर समर्थकों के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद मुंगेर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह सहायक सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार पंकज ने साक्ष्य के अभाव में अनंत सिंह को बरी कर दिया।
गौरतलब है कि अनंत सिंह मोकामा के पांच महिला में सोनू मोनू गैंग के साथ हुई फायरिंग मामले में बेउर जेल में बंद हैं.