darsh news

SIR प्रक्रिया में फर्जी तरीके से प्रपत्र भर रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक और...

Bangladeshi was fraudulently filling forms in SIR process

कोलकाता: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा कराये गए गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता के बाद अब चुनाव आयोग अलग अलग 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राज्यों में BLO घर घर जा कर मतदाता प्रपत्र लगभग वितरित कर चुके हैं। इस बीच SIR प्रक्रिया में फर्जी तरीके से मतदाता प्रपत्र भरते हुए एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है।

मामला पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के डानकुनी इलाके की है जहां पुलिस ने एक मृत व्यक्ति के नाम पर मतदाता प्रपत्र भरने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक ने अपनी पहचान नदीम सरदार के रूप में बताया। उसने बताया कि वह करीब 15 वर्ष पहले अवैध तरीके से भारत में आया था और रोबिन नामक एक व्यक्ति को चार हजार रूपये दे कर आधार कार्ड बनवा लिया था। 

यह भी पढ़ें     -    क्या बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा? बिहार और केंद्र के गृह मंत्री ने बंद कमरे में 30 मिनट तक...

SIR प्रक्रिया के दौरान उसने BLO से संपर्क कर करीब 9 वर्ष पहले मृत एक व्यक्ति मोहसिन खान का मतदाता प्रपत्र हासिल कर लिया और उसे अवैध तरीके से भर रहा था। इस बीच मोहसिन के परिजनों को कुछ शक हुआ और उसने बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक नदीम सरदार की निशानदेही पर रोबिन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि SIR प्रक्रिया के शुरू होने के बाद विभिन्न शहरों खास कर पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी नागरिक भागने लगे हैं, जिन्हें बॉर्डर पर भारतीय सेना वेरिफिकेशन के बाद पश्चिम बंगाल की सेना के हवाले कर रही है।

यह भी पढ़ें     -    अगले वर्ष बिहार के युवाओं के लिए नौकरी की नहीं होगी कमी, CM नीतीश ने अधिकारियों को कहा 'हर हाल में...'


Scan and join

darsh news whats app qr