darsh news

एशिया कप के दौरान राजगीर के होटल में ठहरे थे बांग्लादेशी, पुलिस ने होटल संचालक के विरुद्ध दर्ज किया मामला

Bangladeshis stayed at a hotel in Rajgir during the Asia Cup

नालंदा: नालंदा के राजगीर की पुलिस ने प्रशासन को सूचना दिए बगैर बांग्लादेशी नागरिक को होटल में ठहराने के विरोध में होटल संचालक और मैनेजर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मामले में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि बीती रात जब राजगीर के होटलों की जांच की जा रही थी तब एक होटल में एशिया कप और उसके बाद तीन बांग्लादेशी के होटल में ठहरने की जानकारी मिली थी। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि एक व्यक्ति होटल में एशिया कप के दौरान रुका था जबकि एक दंपत्ति एशिया कप के बाद लेकिन होटल प्रबंधन ने उनकी जानकारी पुलिस से साझा नहीं की। पुलिस ने विदेशी नागरिक को पुलिस को सूचना दिए बगैर बांग्लादेशी नागरिक को होटल में ठहराने के आरोप में होटल संचालक प्रदीप कुमार और मैनेजर रंजीत कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल से अन्य कई कागजात भी जब्त किए गए हैं।

राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने आगे बताया कि FIR दर्ज कर कोर्ट भेज दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति मो अशरफुल कबीर हीरो एशिया कप (पुरुष) हॉकी 2025 मैच के दौरान ठहरा था, जबकि एक दंपत्ति 13 से 15 सितंबर के बीच मैच खत्म होने के बाद दो दिनों तक ठहरा था, फ़िर आराम से वापस चला गया। होटल संचालक के लापरवाही की वजह से इस बात का पता पुलिस को नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि जब भी कोई भी विदेशी नागरिक राजगीर या नालंदा घूमने आते हैं, तो उसके लिए 24 घंटे के भीतर किसी भी होटल, गेस्ट हाउस या अन्य जगहों पर स्थानीय प्रशासन को ऑनलाइन C-फॉर्म के ज़रिए सूचित करने का होता है. ऐसा नहीं करने वाले कोई भी व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाती है।

Scan and join

darsh news whats app qr